Operation Sindoor: दिल्ली हवाई अड्डे पर 90 उड़ानें रद्द, 27 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी डिटेल  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को विभिन्न एयरलाइन ने 90 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। यह फैसला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद करने के बाद लिया गया हैं।

बता दें कि सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डों के बंद होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

वहीं, गुरुवार को कुल 46 घरेलू प्रस्थान और 33 आगमन उड़ानें रद्द की गईं। दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 6 आगमन उड़ानें रद्द की गईं। बताया गया   कि ये उड़ानें सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच रद्द की गईं। 

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल और इसके चारों रनवे पर परिचालन सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। हालांकि, हवाई क्षेत्र में बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।” दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली डायल ने यह भी कहा कि वह उड़ानों में किसी भी तरह के व्यवधान को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान का एक और झूठ उजागर, भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने की खुली पोल, सबूत देने में नाकाम रहे ख्वाजा आसिफ

संबंधित समाचार