तीन दिन में पांच डिग्री उछला पारा, छूटे पसीने

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: अब पारा फिर से चढ़ने लगा है। पिछले तीन दिनों में तापमान में पांच डिग्री का उछाल आया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी भी कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ तो सक्रिय है लेकिन उसका असर नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों में कम देखने को मिल रहा है। विगत दिनों पश्चिमी विक्षोभ से अच्छी बारिश हुई लेकिन उसके बाद केवल कभी-कभी बादल ही छाए रहे। अब तापमान में फिर से उछाल आ रहा है। पांच मई को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से करीब छह डिग्री था।

इसके बाद पारे में लगातार उछाल आ रहा है और गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया है। दोपहर के समय धूप काफी तेज थी और लोगों को तेज गर्मी को सहन करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार अभी 11 मई तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस दौरान बारिश होने की संभावना बरकरार है। 10 और 11 मई को नैनीताल जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है।