Lucknow Crime News: केजीएमयू के ईएनटी सर्जन और केडी अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित का आरोप ऑपरेशन में बरती गयी लापरवाही से हुई पत्नी की मौत, पीड़ित ने सीएमओ और मदेयगंज पुलिस से की थी शिकायत
Lucknow News : केजीएमयू के ईएनटी सर्जन डॉ. रमेश कुमार वर्मा, एनेस्थीसिया डॉ. राकेश वर्मा, खदरा स्थित केडी अस्पताल के संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ मदेयगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित सुरेंद्र पाल सिंह का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन में की गई लापरवाही से पत्नी की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा स्थित महाराजनगर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 23 सितंबर 2024 को पत्नी पूनम के गले में भारीपन से आवाज बदलने लगी थी। उसका इलाज केजीएमयू के ईएनटी सर्जन डॉ. रमेश कुमार वर्मा कर रहे थे। डॉक्टर ने सामान्य बीमारी बताते हुए मरीज पूनम का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। सुरेंद्र राजी हुए तो डॉ. रमेश ने केजीएमयू में भर्ती प्रक्रिया कठिन बताते हुए मदेयगंज के खदरा स्थित केडी अस्पताल में 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच पत्नी को एडमिट कराने की बात कही। कहा कि ऑपरेशन के दो दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
जाल में फंसे सुरेंद्र ने 25 अक्टूबर को पत्नी पूनम को केडी अस्पताल में भर्ती कराया। शाम करीब 5 बजे डॉ. रमेश, एनेस्थीसिया डॉ. राकेश वर्मा, केडी अस्पताल का स्टॉफ मरीज पूनम को ऑपरेशन थियेटर ले गया। कुछ देर पत्नी के चीखने और रोने की आवाज आने लगी। यह सुन वह बेचैन हो गए और स्टाफ के रोकने के बाद भी ओटी में जबरन घुस गए। उन्होंने देखा कि पत्नी टेबल पर तड़प रही थी। सुरेंद्र का आरोप है कि गंभीर हालत होने पर भी डॉक्टर रमेश और केडी अस्पताल के संचालक मूकदर्शक बने खड़े थे।
मरीज को ऑक्सीजन तक नहीं दिया गया था। आरोप है कि डॉक्टर और अस्पताल संचालक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए मरीज को आनन-फानन में केजीएमयू के इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। यहां कुछ देर बाद ब्रेन हेमरेज होने से पूनम कोमा में चली गई। 9 नवंबर 2024 को पत्नी की इलाज के दौरान केजीएमयू में ही मौत हो गई। पीड़ित सुरेंद्र ने मामले की शिकायत सीएमओ से की। इसके बाद वह मदेयगंज थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-IPL 2025 : कल इकाना स्टेडियम के पास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, LSG और RCB के बीच होगा मुकाबला
