बच्चों में हो रहा खांसी-जुकाम, बुखार, ओपीडी में भीड़

बच्चों में हो रहा खांसी-जुकाम, बुखार, ओपीडी में भीड़

हल्द्वानी, अमृत विचार: मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में वायरल फीवर बढ़ रहा है। इस वजह से बच्चों को खांसी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं हो रहीं हैं। बेस अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी में वायरल फीवर से पीड़ित पहुंचे रहे लोगों व बच्चों की कुल संख्या 90 पार है। 

बेस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बिष्ट ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 35 बच्चे ऐसे आ रहे हैं जिनमें वायरल फीवर के लक्षण हैं। बच्चों में तेज बुखार, जुकाम, खांसी आदि की समस्या हो रही है। बच्चों को ठीक होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भी यही हाल है। यहां ओपीडी में वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या 40 से 50 है।

अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि ओपीडी में वायरल से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। इस समय माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखें। पिछले 10 दिन से मौसम सामान्य नहीं है। कभी बारिश हो रही है तो कभी गर्मी पड़ रही है। इस तरह का मौसम बच्चों को बीमार करता है। बताया कि बच्चों को पानी ज्यादा पिलाएं और खाने में हल्का भोजन जैसे पतली दाल, हरी सब्जी, दलिया, छाछ आदि दें। बाहर का भोजन जैसे चाऊमीन, बर्गर, मोमोज, पास्ता, आइसक्रीम आदि न ही दें।