Kanpur: आयुध निर्माणियों व सैन्य प्रतिष्ठानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, शहर में 35 से ज्यादा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी

कानपुर, अमृत विचार। पहलगाम में आतंकी घटना और पाकिस्तान से बढ़ी तल्खी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की सूचना आयुध निर्माणियों और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि शहर भी अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। लिहाजा आयुध निर्माणियों समेत सैन्य प्रतिष्ठानों की आंतरिक सुरक्षा मजबूत की जाए। शहर में 35 से ज्यादा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सीमा से जुड़े इलाकों में बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध वाहनों को कमिश्नरेट में प्रवेश न देने के निर्देश हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों और प्रधानों के साथ बैठक कर निगरानी के लिए उनकी मदद ली जा रही है। थाना पुलिस को सूचना तंत्र मजबूत करने और हर जानकारी अफसरों तक पहुंचाने का निर्देश है।
रेलवे ट्रैक व पुल की सुरक्षा पेट्रोलिंग बढ़ी
एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रेलवे पुल व ट्रैक की पेट्रोलिंग जीआरपी व आरपीएफ से तालमेल बनाकर सुरक्षा पुख्ता की जाए। पावर प्लांट व टावरों की सुरक्षा और मजबूत की गई है। जोनल डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का आदेश है। बाहर से शहर में कौन आया, इलाके में रहने आए नए लोगों की जांच लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) कर रही है। होटल संचालकों को पूरी जानकारी देने को कहा गया है। संदिग्ध वस्तु दिखने पर सूचना देने की अपील शहरवासियों से की गई है।
सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी
एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह व भ्रामक खबरों पर निगरानी रखी जा रही है। इसकी जिम्मेदारी एसीपी कल्याणपुर को है। साइबर सेल टीम के साथ एसीपी कल्याणपुर 24 घंटे और सातों दिन सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल), डायल-112 व चीता मोबाइल भी अलर्ट है। वहीं एटीएस, एसटीएफ और सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल बनाकर गोपनीय सूचनाओं को साक्षा करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जुमे पर 24 घंटे अलर्ट और निगरानी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने जुमे को लेकर फोर्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। थाना पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने व संदिग्धों पर नजर रखने का आदेश है। अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त होती रहे। क्यूआरटी और पीएसी को रिजर्व रखकर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाए।
प्रमुख स्थानों व क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने का निर्देश जारी किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी के लिए टीम को जिम्मेदारी दी गई है। जिससे अफवाह व भ्रामक खबर पर अंकुश लगे और शहर का माहौल ठीक बना रहे। -ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, हरीश चंदर