Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन सामान्य, ट्रैवल एडवाइजरी जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन फिलहाल सामान्य है लेकिन भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण हवाई क्षेत्र में बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने के कारण देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का परिचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन फिलहाल सामान्य है।

उसने कहा, ‘हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के अनुसार, सुरक्षा के प्रबंध कड़े किए जाने और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर कुछ उड़ानों का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है और सुरक्षा जांच बिंदु पर समय अधिक लग सकता है।’ 

यात्रियों को सुरक्षा जांच में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए जल्दी पहुंचने की भी सलाह दी गई है। डायल ने यात्रियों से सुचारू व्यवस्था के लिए विमानन कंपनी और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया। शुक्रवार को विभिन्न विमानन कंपनियों ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दी थीं।

ये भी पढ़े : अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को किया फोन, आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका है साथ, पाकिस्तान के सेना प्रमुख को दी चेतावनी

 

संबंधित समाचार