बदायूं: महिला की मौत पर मायके पक्ष ने किया हंगामा, जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

विजय नगला, अमृत विचार: मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायका पक्ष गांव पहुंचा। महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गांव फतेपुर निवासी पप्पू मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी पत्नी मंजू की शनिवार देर शाम मौत हो गई। ससुरालीजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। सूचना पर मंजू के उसावां थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी पिता, भाई व अन्य परिजन फतेहपुर पहुंच गए और हंगामा किया।

हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची। मंजू के भाई हरीश गौतम ने बताया कि मंजू के पति ने उन्हें गुमराह किया है। कभी कहते हैं कि मंजू बीमार थी, कभी हार्ट अटैक की बात कहते हैं। शव का पोस्टमार्टम होना जरूरी है।

पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: सात शिकायती पत्रों में एक का मौके पर निस्तारण, DM और SSP ने सुनी समस्याएं

संबंधित समाचार