लखनऊ : स्पा में 15 लाख के जेवर गायब, कर्मचारियों पर आरोप
14.jpg)
लखनऊ : विरामखंड स्थित स्पा संचालिका ने चार महिला समेत पांच कर्मचारियों पर 15 लाख के जेवर चोरी का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि शिकायत की बात कहने पर आरोपी ने धमकाया। वहीं, महानगर में व्यवसायी के फ्लैट की दराज से करीब पौने चार लाख के जेवर गायब हो गए। उन्होंने नौकरानी पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है।
विभूतिखंड स्थित पार्श्वनाथ अपार्टमेंट निवासी सोनिया चांडक विरामखंड -2 में सैलून का संचालन करती हैं। उन्होंने बताया कि 26 को रोजाना की तरह घर से 15 लाख के गहने लेकर सैलून आई थी। वहां स्पा और नहाने के बाद वह ऑफिस रूम में तैयार होने लगी। बैग खोला तो गहनों से भरा पाउच गायब था। पीड़िता का कहना है कि स्पा के दौरान लवली, रीता, हरेंद्र, हेमा और सफाई कर्मी हजरा खातून मौजूद थी। शिकायत पर हरेंद्र ने धमकाया। सोनिया ने गोमतीनगर थाने में पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, महानगर के शालीमार गैलेंट निवासी पंकज कुमार अग्रवाल ने घर में झाड़ू पोछा लगाने के लिए 12 अप्रैल को अनामिका नाम की औरत को रखा था। 15 अप्रैल की सुबह वह काम कर चली गई। दराज खुली देख पीड़ित को शक हुआ। चेक किया तो हीरे की अंगूठी, सोने की चेन समेत 3.75 लाख के जेवर गायब थे। पंकज ने एसीपी महानगर से मुलाकात कर नौकरानी अनामिका पर चोरी का शक जताया। निर्देश पर महानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:-वारदात : तीन बंद मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी