वारदात : तीन बंद मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Theft incident in Lucknow : बेखौफ चोरों ने तीन बंद मकानों को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नकदी और जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान जानकीपुरम और ठाकुरगंज में रहने वाले पीड़ित परिवार शादी और दुबग्गा में रहने वाला परिवार तेरहवीं में शामिल होने गए थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

जानकीपुरम के जानकी विहार निवासी तरुणिमा मिश्रा 4 मई को परिवार संग घर पर ताला लगाकर शादी में गए थे। वापस लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा और अलमारी खुली पड़ी थी। पीड़िता ने बताया कि चोर 2.50 लाख रुपये नकद, लाखों के जेवर और चांदी का सामान ले गए हैं। वहीं, ठाकुरगंज के माधोपुर न्यू कॉलोनी निवासी कमल प्रजापति 7 मई को घर पर ताला लगाकर बहन की शादी में सीतापुर गए थे। अगले दिन लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। पीड़ित ने बताया कि चोर जेवर और नकदी समेत लाखों का माल चोरी कर ले गए। उधर, दुबग्गा के भमरौली निवासी कुमकुम शर्मा 9 मई को बड़े पिता की तेरहवीं में परिवार संग मलिहाबाद गई थी। वापस लौटी तो तले टूटे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने 70 हजार रुपये और लाखों के जेवर चोरी किए हैं।     

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : नशीला पदार्थ खिलाकर विधवा से दुष्कर्म, कराया गर्भपात

संबंधित समाचार