शर्मनाक : नशीला पदार्थ खिलाकर विधवा से दुष्कर्म, कराया गर्भपात

शर्मनाक : नशीला पदार्थ खिलाकर विधवा से दुष्कर्म, कराया गर्भपात

ट्रांसफर की बात कहकर ऑडिट भवन कर्मी घर छोड़कर हुआ गायब, पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Rape of a widow in Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी थाने में महिला ने ऑडिट भवन कर्मचारी पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि किराएदार आरोपी ने अपने जन्मदिन पर खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया। बेहोश होने पर दुष्कर्म किया। विरोध पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और करीब पांच माह यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात कराया। उसके बाद प्रयागराज ट्रांसफर की बात कहकर अचानक कमरा छोड़कर चला गया। संपर्क करने पर आरोपी ने जल्द नौकरी छोड़कर बीमार मां संग गांव में रहने की बात की। शक होने पर पीड़ित ऑडिट भवन पहुंची तो आरोपी मिला। विरोध पर आरोपी ने धमकाया।

थाना क्षेत्र में रहने वाली विधवा सात वर्षीय बेटी के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2024 में दिनेश गुप्ता के कहने पर मकान का दूसरा तल ऑडिट भवन गोमतीनगर के कर्मचारी हेमंत प्रताप उर्फ राजन को किराए पर दिया था। पीड़िता ने बताया कि जुलाई माह में हेमंत अपने जन्मदिन की बात कहकर केक, समोसा और कोल्ड ड्रिंक लेकर पीड़िता के घर आया। केक, समोसा और कोल्ड ड्रिंक पीकर महिला बेहोश हो गई। जिसके बाद हेमंत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का आश्वासन दिया। बदनामी के चलते पीड़िता चुप हो गई।

आरोप है कि उसके बाद हेमंत ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने उससे शादी करने का वादा किया। नवंबर 2024 में गर्भवती होने की बात पीड़िता ने आरोपी को बताई तो उसने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जनवरी 2025 में हेमंत ने उसे अपने प्रयागराज ट्रांसफर की बात बताई। मौका देख फरवरी में अचानक अपना सामान लेकर वहां से निकल गया। पीड़िता ने संपर्क किया तो तत्काल प्रयागराज ज्वाइनिंग की बात कही। पीड़िता ने बताया कि करीब एक माह तक हेमंत व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर बात करता रहा। फिर बोला कि मां की तबीयत खराब है।

शक होने पर पीड़िता ने दिनेश से संपर्क कर हेमंत के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़िता खोजबीन करते हुए ऑडिट भवन पहुंची तो गेट पर हेमंत मिल गया। पीड़िता के विरोध पर आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत की बात की तो आरोपी ने बोला कि उसका भाई पुलिस में है, उसका कुछ नहीं होगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : घर के सामने हुड़दंग से टोका तो युवती का सिर फोड़ा