Lucknow News : घर के सामने हुड़दंग से टोका तो युवती का सिर फोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पीड़िता ने चार नामजद और चार अज्ञात पर दर्ज कराई रिपोर्ट

अमृत विचार: थाना क्षेत्र में घर के सामने हुड़दंग कर रहे युवकों को टोकना युवती को भारी पड़ गया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर पीटा और भाग निकले। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एलडीए कॉलोनी सेक्टर-जी निवासी सोनम शर्मा निजी व्यवसाय कर परिवार को भरण पोषण करती हैं। शुक्रवार रात 11:30 बजे वह अपने घर के सामने खड़ी थी। तभी मोहल्ले के कुछ लड़के हल्ला करते हुए उनके घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता ने टोका तो युवकाें ने गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक हमलावर ने किसी भारी चीज से उनके सिर पर वार कर दिया।

सिर फटने से सोनम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने पुष्पेन्द्र निवासी मदारीखेड़ा, निखलेश, मनीष, उज्जवल अन्य चार अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow Accident : बेकाबू वैन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत साथी घायल, चालक वैन छोड़कर फरार

संबंधित समाचार