US Accident: पेन्सिलवेनिया में सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की दर्दनाक मौत, वाणिज्य दूतावास ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक कार के पेड़ से टकराने के बाद पुल पर से नीचे गिर जाने के कारण उसमें सवार भारतीय मूल के दो छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्यदूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इस हादसे में ‘क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी’ में अध्ययनरत भारतीय मूल के छात्रों मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) की जान चली गई।’’ 

वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। वाणिज्य दूतावास मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उसने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।’’ ‘लैंकेस्टरऑनलाइन.कॉम’ की खबर के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे ब्रेकनॉक टाउनशिप में पेन्सिल्वेनिया टर्नपाइक पर हुई दुर्घटना में छात्रों की मौत हो गई। 

लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर कार्यालय और पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय प्रभाकर वाहन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Air India और IndiGo का बड़ा फैसला, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत इन शहरों में उड़ान नहीं भरेंगी फ्लाइट

संबंधित समाचार