सरेराह पति ने पत्नी-बच्ची को पीटा, वीडियो वायरल
रुद्रपुर, अमृत विचार : थाना दिनेशपुर के जयनगर में सरेराह एक पति ने अपनी पत्नी व बच्ची को पीट दिया। वायरल वीडियो में महिला पति से हाथ जोड़कर विनती करती हुई दिखाई दे रही है। राहगीरों ने पति को रोका और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर चीता मोबाइल ने घटना की जानकारी ली और थाने आने को कहा।
थाना दिनेशपुर के जयनगर स्थित बैट्री फैक्ट्री के समीप अचानक मुख्य मार्ग पर उस वक्त एक महिला अपनी बच्ची के साथ जान बचाकर भागते हुए नजर आई।
जब उसका पति सरेराह अपनी पत्नी व बच्ची को बेरहमी से पीट रहा था। जिसे देखकर किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी और राहगीरों ने आवेश में आए पति को समझाने की कोशिश भी की। इस दौरान महिला हाथ जोड़कर विनती करती हुई दिखाई दे रही है और मासूम बच्ची मां का हाथ पकड़कर रोते हुए दिख रही है। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी लेते हुए समझाने की कोशिश करने लगा। बताया जा रहा है कि मामला पारिवारिक है और किसी विवाद के बाद पति द्वारा सरेराह यह कदम उठाया। जिसको लेकर लोगों ने भी नाराजगी जताई।
