Anti Naxal Encounter: कुर्रगुट्टालू के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सली ढ़ेर, 16 महिलाएं और 15 पुरूषों को मार गिराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Operation Black Forest: : देश के भीतर नक्सलवाद की सफाई में सुरक्षा बल के जवान डटे हुए हैं। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ भारत की चल रही लड़ाई में एक बड़ी जीत का ऐलान किया है। कहाकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ (केजीएच) में सुरक्षा बलों ने  31 नक्सलवादियों को मार गिराया है। जिसमें मारे गए 28 नक्सलियों की शिनाख्त हो सकी है। हालांकि, 24 दिनों तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों के इस सफाए पर केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है।

गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कुर्रगुट्टालू के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 16 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं। अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों ने बिना किसी हताहत के सिर्फ 21 दिनों में मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। एक्स पर कहा कि अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"NaxalFreeBharat के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। जिस पहाड़ पर कभी नक्सलियों का राज हुआ करता था, अब वहां शान से तिरंगा लहरा रहा है।

बता दें कि  सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट अभियान चलाया गया। करीब 1,200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में इस अभियान को अंजाम दिया गया। CRPF के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कहा कि यह कोई आसान ऑपरेशन नहीं था। बहुत ही दुर्गम और पहाड़ी और जंगलों से घिरे इलाके में बहुत ही विषम परिस्थितियों में ऑपरेशन का अंजाम दिया गया है। सिंह ने कहा कि इस अभियान में कोबारा यूनिट, CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें:- आत्मघाती कदम : छात्रा समेत दो ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार