राहुल गांधी का बिहार दौरा आज: शिक्षा न्याय संवाद के बाद देखेंगे महात्मा फुले पर बनी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे और वह राज्य के दरभंगा जिले के भोगलपुर में छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद कर महात्मा फुले पर बनी फिल्म देखेंगे।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी पहले अंबेडकर छात्रावास भोगलपुर में छात्रों से न्याय संवाद करेंगे और फिर दोपहर बाद सबके साथ फुले पर बनी फिल्म देखेंगे।

पार्टी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार सरकार राहुल गांधी के कार्यक्रम से डर गई है, जिसके कारण सभास्थल पर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी दरभंगा में सामाजिक न्याय को लेकर शिक्षा 'न्याय संवाद' के तहत छात्रों और युवाओं के संवाद करेंगे।

कांग्रेस ने कहा, “राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार झुकी और फैसला लिया है कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी, लेकिन हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना को जल्द से जल्द कराया जाए, आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा खत्म हो और निजी शिक्षण संस्थानों और निजी कंपनियों में भी आरक्षण को लागू किया जाए।”

संबंधित समाचार