मुरादाबाद: ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल उठा...तीन हजार से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। देर रात मुरादाबाद के टीपी नगर चौकी क्षेत्र आरटीओ ऑफिस के पीछे ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से घंटो अफरातफरी का माहौल बना रहा। देखते ही देखते आग विक्राल रूप धारण कर लिया की घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को फोन उठाने की जहमत नहीं की। भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर पर लगातार लोड बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर में आग लगने की संभावना में बढ़ गई है।

उठती आग की लपटों ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया । किसी तरह स्थानीय लोगो की सूझबूझ, बिजली विभाग के कर्मचारियों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सुबह से अब तक 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति दोपहर तक बाधित रही। आपूर्ति सूचारु करने की बात पर बिजली विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी पहुंचे पूर्व डीजीपी बृजलाल, वर्चुअल कक्षा में किया प्रतिभाग 

संबंधित समाचार