NTR जूनियर को धमाकेदार बर्थडे सरप्राइज देंगे ऋतिक, रिलीज़ होगा ‘वॉर 2’ का टीज़र 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर को उनके जन्मदिन पर धमाकेदार सरप्राइज देंगे। ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह एनटीआर जूनियर के जन्मदिन 20 मई 2025 के मौके पर ‘वॉर 2’ के जरिए एक धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं। 

ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हे NTR, लगता है तुम्हें पता है 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो, तुम्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि क्या आने वाला है। तैयार हो।

फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन फिर एक बार 'कबीर' के रूप में लौट रहे हैं, और इस बार उनके साथ पैन इंडिया सुपरस्टार एनटीआर जूनियर होंगे। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी।

बड़े परदे पर लौट रहा कबीर 

कबीर के रूप में एक बार फिर से ऋतिक रोशन बड़े परदे पर वापसी कर रहे। और इस बार उनके साथ पैन इंडिया के सुपरस्टार NTR भी स्क्रीन शेयर करेंगे। 'वॉर 2' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं जिन्हें यंग और प्रतिभाशाली निर्देशक के रूप में भी देखा जाता है। बता दें कि फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी तमिल भाषाओ में रिलीज़ होगी। YRF Spy Universe भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल  फ्रेंचाइजी है जिसमे अबतक कई  ब्लॉकबस्टर फिल्मे जैसे-से 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' बन चुकी है और अब  'वॉर 2' इस फ्रेंचाइजी की  छठी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

ये भी पढ़े : बड़े परदे पर दादा साहब फाल्के की कहानी लेकर आएंगे राजकुमार हिरानी, बायोपिक का किरदार होंगे आमिर खान

संबंधित समाचार