महाराष्ट्र: पालघर के 69 बंधुआ मजदूर मुक्त कराए गए, तीन लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पालघर। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से अधिकारियों ने नाबालिगों समेत 69 बंधुआ मजदूर मुक्त कराए और उनका शोषण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से मुख्य रूप से पत्थर काटने और भेड़ पालने का काम कराया जाता था और कार्यकर्ताओं से सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें मुक्त कराकर पालघर जिले में उनके गांवों में वापस भेज दिया गया है। 

भारत में बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम के तहत इस प्रथा पर प्रतिबंध है। अहिल्यानगर जिले के श्रम अधिकारी संदीप हरमलकर ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ जगहों पर छापेमारी की और 16 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। 

उन्होंने कहा, “कुल 69 लोगों को मुक्त कराया गया।” अहिल्यानगर जिले के संगमनेर के पुलिस उपाधीक्षक डॉ. कुणाल सोनवणे ने बताया कि छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “अन्य तीन को पकड़ने और गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” 

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने बंधुआ मजदूरों और यहां तक ​​कि बच्चों से भी भेड़ पालन का कठिन काम कराया और उन्हें पत्थर काटने के लिए मजबूर किया। शिकायत में कहा गया है कि इन बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ -साथ इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। 

संबंधित समाचार