नाइट क्लब केस में गिरफ्तार हुए अमेरिकन सिंगर Chris Brown, 2023 में संगीतकार से पिटाई का है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लंदन। ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक क्रिस ब्राउन को 2023 में लंदन के एक नाइट क्लब में एक संगीतकार की पिटाई करने के मामले में बृहस्पतिवार को इंग्लैंड में आरोपित किया गया। अभियोजकों ने यह जानकारी दी। 36 वर्षीय ब्राउन को मैनचेस्टर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया और उनपर गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया।

‘द सन’ ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था। खबर के मुताबिक, संगीतकार अबे डियाव के हवाले से बताया गया कि फरवरी 2023 में लंदन के शानदार मेफेयर इलाके में स्थित ‘टेप’ नाइट क्लब में ब्राउन ने बिना किसी वजह के उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के समय ब्राउन ब्रिटेन की यात्रा पर थे।

‘Tabloid’ के मुताबिक, डियाव को बुधवार को पता लगा कि ब्राउन ब्रिटेन में हैं और उन्होंने पुलिस को यह पता लगाने के लिए बुलाया कि क्या गायक को गिरफ्तार किया गया है। ‘The Sun’ के मुताबिक, लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी मैनचेस्टर पहुंचे और ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया । ब्राउन के प्रतिनिधि ने ‘The Associated Press’ की टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया। ब्राउन को हिरासत में रखा गया है और शुक्रवार सुबह मैनचेस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में उनके मामले में सुनवाई होगी।

ये भी पढ़े : NTR जूनियर को धमाकेदार बर्थडे सरप्राइज देंगे ऋतिक, रिलीज़ होगा ‘वॉर 2’ का टीज़र

संबंधित समाचार