बैंक कर्मचारी को लगा साइबर झटका, क्रेडिट कार्ड से उड़ गए लाखों रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: साइबर ठगों ने अलग-अलग मामलों में ठगी की है। एक मामले में एक पीड़ित के बैंक खातों से कुल 1.97 लाख रुपये ठग लिए तो दूसरे मामले में एक बैंक कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बिहार काॅलोनी कनखल हरिद्वार निवासी मदन सिंह रावत पंजाब नेशनल बैंक हल्द्वानी में कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि बीती एक जनवरी को साइबर ठगों ने उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की। उनके क्रेडिट कार्ड से 299987 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की थी। अब इसकी जांच मुखानी थाना पुलिस को भेजी गई है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में हिम्मतपुर मल्ला, श्री विहार फेज-तीन निवासी जगदीश चंद्र जोशी ने मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ ठगों ने साइबर ठगी की है। उसके अलग-अलग बैंक खातों से साइबर ठगों ने बीती दो फरवरी को ने क्रमश: 99 हजार व 98 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार