कानपुर: नहर में बाइक गिरने से महिला की मौत, सीखते समय हुआ हादसा, जानिए क्या बोला पति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिल्हौर/कानुपर, अमृत विचार। ककवन थाना क्षेत्र के खरपतपुर नहर झाल के करीब शुक्रवार की दोपहर नाटकीय ढंग से विवाहित महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बछना गांव की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपती नहर में जा गिरे। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति सुरक्षित नहर से निकाल दिया गया है।  

घटना 1:00 बजे के आसपास की है जब बछना गांव के आसिफ पुत्र इसरार (25 वर्ष) अपनी पत्नी सोनम (21 वर्ष)  को दौलतपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज से लेकर अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में पत्नी के द्वारा बाइक चलाने की जिद की जाने लगी जिस पर पति आसिफ ने बाइक अपनी पत्नी को दे दी। इस बीच विषधन पुल के नीचे उतरते ही बाइक ने संतुलन खो दिया और नहर में जा गिरी। गहरे पानी में होने के चलते दोनों पति-पत्नी डूबने लगे। 

पति के अनुसार उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने आकर किसी तरह उसे निकाल लिया लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं लगा। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा भी नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें लगभग 1 घंटे बाद महिला का शव निकल गया।

इसके बाद महिला को एंबुलेंस के जरिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता  के साथ मौके पर चौकी इंचार्ज अतुल यादव भी पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति के अनुसार घटना दुर्घटना है लेकिन इसके बाद यदि परिजन किसी प्रकार की तहरीर देते हैं तो निश्चित ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी मृतक सोनम के शव  को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया।

आसिफ की कहानी गले नहीं उतर रही 

जिस तरह पति आसिफ द्वारा बताया गया की पत्नी सोनम ने बाइक चलाने की जीद की और बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी ऐसे में आसिफ को किसी प्रकार की नहीं चोट आई और नहीं अन्य कोई नुकसान हुआ। जबकि 1 घंटे तक पुलिस के कई गोताखोर सोनम को ढूंढते रहे तब उसका नहर से निकाला जा सका ऐसे में पति के द्वारा बताई गई कहानी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक पूरे मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है लेकिन घटना पूरी तरह से संदिग्ध है ऐसे में अब मायके पक्ष के परिजनों की ओर से क्या पुलिस को जानकारी दी जाती है इस बात का इंतजार है।

संबंधित समाचार