Doha Diamond League 2025: 90.23 मीटर दूर फेंका भाला, फिर भी नहीं मिला गोल्ड, PM मोदी ने कहा- भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंका है। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का भाला जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) किया। ऐसा कारनामा करने वाले नीरज चोपड़ा दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही इस लीग में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 90 मीटर की बाधा पार करके पहली बार 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा की शनिवार को प्रशंसा की और इस सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन एवं जुनून को दिया। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।”

चोपड़ा ने ‘डायमंड लीग’ के दोहा चरण में शुक्रवार को आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंका। वह दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर दूरी पर भाला फेंका। चोपड़ा 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई और दुनियाभर के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। मोदी ने कहा, "शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन व जुनून का नतीजा है। भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।"

नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने अपने इस थ्रो से अपने करियर का बेस्ट स्कोर किया, लेकिन फिर भी भारत का यह खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने से चूक गया। नीरज ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जर्मनी के जूलियन वेबर ने लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूर भाला फेंककर इस लीग का टॉप स्कोर बनाया। भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें स्थान पर रहे। किशोर ने 78.60 मीटर का भाला फेंका था।

गोल्ड से चूके नीरज

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर थ्रो किया, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में वह 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंक पाए। नीरज ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंक दिया और नीरज को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन लीग में तीसरे नंबर पर रहे। एथलीट ने 85.64 मीटर का भाला फेंका।

यह भी पढ़ेः ''मुझे नीलामी में खरीदने का भरोसा दिया और फिर... '', बोले रजत पाटीदार क्यों RCB के लिए नहीं खेलना चाहते थे

संबंधित समाचार