लखनऊः शिया पीजी कॉलेज में चलाया गया नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा शिया पीजी कॉलेज में नशा मुक्त भारत विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस आर बाकरी उपस्थित रहे। 

उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को नशे से मुक्त करने में एनसीसी कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, नशा रसायनिक रूप से किस प्रकार हमारे शरीर पर प्रतिक्रिया करता है इसको विस्तार से समझाया। 

कार्यक्रम का संयोजन फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. अर्चना सिंह ने किया। उन्होंने फ्लाइट कैडेट्स को प्रेरित किया कि वे नशे से दूर रहे और स्वंय को सकारात्मक दृष्टिकोण से युक्त रखें तभी वे समाज में नशे की लत से ग्रसित व्यक्तियों की मदद कर पायेंगे। 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के JWO एमएस रहमान व कॉपल एमएम सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे फ्लाइट कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ेः दुश्मनों पर ISRO रखेगा सैटेलाइट से नजर, 18 मई को होगी 101वीं लॉन्चिंग

संबंधित समाचार