BRICS Energy Conference: सम्मेलन में भारत प्रदर्शित करेगा अपनी उपलब्धियां, हरित हाइड्रोजन, जैव ईंधन और बिजली क्षमता में 90% वृद्धि दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल 19 मई को होने वाली ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मनोहर लाल ब्रिक्स देशों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ समावेशी और सतत वैश्विक शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को सशक्त बनाने के विषय के अंतर्गत ऊर्जा सुरक्षा, पहुंच, सामर्थ्य और स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

इस बैठक में भारत पिछले दशक की अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, जिसमें बिजली क्षमता में 90 प्रतिशत की वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन में नेतृत्व, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास शामिल हैं। देश ऊर्जा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने और ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करेगा। 

सरकार ने कहा कि यह यात्रा एक मजबूत, भविष्योन्मुखी और टिकाऊ ऊर्जा क्षेत्र के निर्माण में ब्रिक्स देशों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने के भारत के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करती है। 

 बिजली मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि मनोहर लाल बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर हैं। बैठक में वह पिछले एक दशक के दौरान बिजली क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे, जिसमें बिजली क्षमता में 90 प्रतिशत की वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन के साथ ही नवाचार और टिकाऊ वृद्धि शामिल है।

यह भी पढ़ेः अब एक ही जगह मिलेंगी हर पद्धतियों की दवाइयां, UP के प्रत्येक मण्डल में स्थापित होंगे इंटीग्रेटेड आयुष महाविद्यालय: CM योगी 

संबंधित समाचार