भारतीय ट्रेवल कंपनी Thomas Cook India ने साइप्रस में खोला पहला कार्यालय, कॉरपोरेट ग्राहकों को देगा सुविधजनक यात्रा का अनुभव

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा से जुड़ी व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी थॉमस कुक इंडिया (टीसीआई) लिमिटेड ने यूरोपीय संघ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए साइप्रस की राजधानी निकोसिया में अपना पहला कार्यालय स्थापित किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि यह कदम उसकी वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य तेजी से बढ़ते व्यावसायिक यात्रा सेगमेंट का लाभ उठाना है। यह नया कार्यालय ट्रैवल सर्कल इंटरनेशनल (साइप्रस) लिमिटेड (TCI यूरो) के अंतर्गत कार्य करेगा, जो थॉमस कुक इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी यूरोप में काम कर रहे बहुराष्ट्रीय ग्राहकों के साथ-साथ भारत स्थित कॉरपोरेट ग्राहकों की व्यावसायिक यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

TCI यूरो को इस प्रकार रणनीतिक रूप से स्थापित किया गया है कि यह व्यावसायिक यात्रियों को विशेष स्थानीय मूल्य निर्धारण और इन्वेंट्री तक पहुंच प्रदान करता है, जो भारत में उपलब्ध नहीं है। यह स्थानीय उपस्थिति ग्राहकों को अधिक सहज और प्रतिस्पर्धी सेवा अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी। थॉमस कुक इंडिया के लिए यह विस्तार यूरोपीय संघ के 27 देशों में निर्बाध संचालन, प्रतिस्पर्धी लाभ और भविष्य में अवकाश यात्रा, मीटिंग्स एवं इवेंट्स जैसे अन्य यात्रा खंडों में विस्तार के लिए द्वार खोलता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) महेश अय्यर ने कहा, "साइप्रस में कार्यालय की स्थापना यूरोपीय बाजार में कंपनी के प्रवेश का प्रतीक है और इसका उद्देश्य वहां कार्यरत कॉरपोरेट ग्राहकों को बेहतर सेवा, स्थानीय मूल्य लाभ और मजबूत नेटवर्क प्रदान करना है।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में साइप्रस के पर्यटन उप मंत्री कोस्टास कौमिस, भारत के उच्चायुक्त मनीष मनीष, यूरोबैंक ग्रीस के CEO करावियास फोकियन,LTI माइंडट्री के CBO श्रीनी राव, फेयरफैक्स डिजिटल सर्विसेज के Ceo संजय तुगनेत और थॉमस कुक इंडिया के अध्यक्ष इंदिवर रस्तोगी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : देश के फॉरेक्स रिजर्व में हुई बढ़ोतरी, 4.5 अरब डॉलर से बढ़कर हुआ 690.61 अरब डॉलर, RBI का खुलासा

संबंधित समाचार