कासगंज: 23 साल की महिला कर रही थी सीनियर सिटीजन कोटा से सफर...जुर्माना लगा तो TTE से भिड़ा पति

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस 23 वर्षीय एक महिला में सीनियर सिटीजन कोटे पर यात्रा करती मिली। टीटीई ने जुर्माना लगाया तो महिला पति का पति हिंसक हो गया और टीटीई से मारपीट कर डाली। कासगंज स्टेशन पर टीटीई ने आरोपी के खिलाफ मेमो दिया। लिहाजा महिला के पति पर रेलवे एक्ट में कार्रवाई की। हालांकि बाद में थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दरअसल बरेली के मोहल्ला रोहिल्ला टोला थाना बारादरी के रहने वाले 30 वर्षीय सैफ और उनकी पत्नी शबाना 22976 रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। इसी बीच कासगंज स्टेशन पर टीटीई हेमंत कुमार चेकिंग के लिए पहुंचे। शबाना के पास सीनियर सिटीजन कोटे से रिजर्वेशन था, लेकिन उनकी उम्र 23 साल थी। टीटीई ने पूछताछ की तो महिला का पति सैफ टीटीई पर सवार हो गया। 

टीटीई ने जुर्माना लगाया तो गाली गलौज और हाथापाई कर दी। ट्रेन कासगंज पहुंचने पर टीटीई हेमंत ने आरपीएफ को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचा आरपीएफ स्टाफ दोनों को पकड़ कर थाने में ले आया। जहां रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा ने बताया कि टीटीई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दंपति को जमानत पर छोड़ा गया है। मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को दी गई है। 

संबंधित समाचार