वृद्धा का सिर दीवार पर पटका, डायल 112 से नहीं मिली मदद
हल्द्वानी, अमृत विचार : सगे भाइयों ने पड़ोस में रहने वाली वृद्धा के घर में घुसकर पर हमला कर दिया। उसका सिर दीवार पर पटक दिया। मदद के लिए डायल 112 पर फोन किया गया, लेकिन मदद नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंडी पुलिस चौकी को सौंपी तहरीर में हाथीखाल अर्जुनपुर निवासी गोविंद सिंह पुत्र स्व. हयात सिंह ने लिखा, बीती 15 मई की रात करीब 10 बजे पड़ोसी बंटी सिंह के दो बेटे घर की बाउंड्री फांद कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने गोविंद के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर सुनकर गोविंद की 66 वर्षीय मां कमरे से बाहर आ गईं। इस पर आरोपियों ने उनका सिर दीवार से पटक दिया। रात ही घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, लेकिन मदद नहीं मिली। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
