UP Encounter : गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, हत्या समेत 53 केस थे दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार।  गोंडा जिले के एसोओजी व उमरीबेगमगंज पुलिस ने मंगलवार की भोर में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके पहले बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जो एसओ उमरीबेगमगंज नरेंद्र राय को लगी। हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की वजह से वह बाल बाल बच गए। मारे गए बदमाश ने बीते 24/25 अप्रैल की रात उमरी थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में डकैती के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

news post  (45)

पुलिस ने इस में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था जबकि मारा गया बदमाश फरार चल रहा था। आईजी गोरखपुर रेंज ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या व लूट समेत कुल 53 मुकदमें दर्ज थे।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सोनू पासी उर्फ भूरे घायल हुआ था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू पासी उर्फ भूरे कुल 53 मुकदमें दर्ज थे।

ये भी पढ़े : Bablu murder case : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे युवक को दिया जहर, पुरानी रंजिश में की हत्या

संबंधित समाचार