शाहजहांपुर: मासूम की क्या खता? नवजात था 'होंठ कटा'...नानी-दादी ने बच्ची को गड्ढे में फेंक दिया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के सामने गड्ढे में नवाजात बच्ची को फेंकने के मामले में कटा होंठ होने के कारण फेंक दिया था। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की तलाश कर ली है, जो शहर के मोहल्ला दिलाजाक के रहने वाले है। बच्ची को माता-पिता के सुपुर्द किया जाएगा।

सोमवार की दोपहर निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के सामने एक कपड़े में नवजात बच्ची गड्ढे में मिली थी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। चौक कोतवाली पुलिस बच्ची के बारे में जानकारी कर रही थी। पुलिस को बच्ची के मां-बाप की जानकारी हो गयी है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक निवासी असद की पत्नी सदफ ने राजकीय मेडिकल कालेज में एक बच्ची का जन्म दिया था। 

बच्ची का एक होंठ जन्म से कटा था। सोमवार को छुट्टी मिलने से पहले नानी और दादी ने नवजात बच्ची को एक कपड़े में रखा। दोनों लोग निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित गड्ढे में छोड़कर चले गए। बच्ची के परिवार वालों के पास होठ के इलाज के पैसे नहीं थे। इसी लिए बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ गए थे। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्ड हेल्पलाइन आगे की कार्रवाई करेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि बच्ची को मां-बाप के सुपुर्द किया जाएगा। प्रसूता का ऑपरेशन हुआ था। बच्ची के पिता मजदूरी करते है।

संबंधित समाचार