एक ही बाल रोग विशेषज्ञ के भरोसे बेस अस्पताल
हल्द्वानी, अमृत विचार: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में एक ही बाल रोग विशेषज्ञ मरीजों को देख रहे हैं। यहां पहले तीन बाल रोग विशेषज्ञ थे जिनमें से एक डॉक्टर का स्थानांतरण बेस अस्पताल से रामनगर कर दिया गया है। गुरुवार को एक बाल रोग विशेषज्ञ अवकाश पर थे।
इसकी वजह से केवल एक ही बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों को देख रहे थे। इस वजह से ओपीडी के बाहर बीमार बच्चों की भीड़ लग गई। पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि फिलहाल एक ही बाल रोग विशेषज्ञ सेवा दे रहे हैं।
