जघन्य और कायरतापूर्ण...बलूचिस्तान प्रांत में स्कूल बस पर हमले की UN ने की निंदा, कहा- सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है आतंकवाद
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को हुए स्कूल बस पर आतंकवादी हमले की निंदा की है। परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को जारी एक प्रेस बयान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार में हुए जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
बयान में कहा गया है कि आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य में कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिकों की जान चली गई, जिनमें चार स्कूली बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 39 बच्चों सहित 53 लोग घायल हुए थे। परिषद के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों, पाकिस्तान की सरकार तथा जनता के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने आतंकवाद के इन कृत्यों के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। परिषद के सदस्यों ने इस बात की पुष्टि की कि आतंकवाद सभी रूपों और इसका प्रसार अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।
ये भी पढ़े : India-US Trade deal : पीयूष गोयल ने अमेरिका कॉमर्स सेक्रेटरी से की मुलाकात, ट्रेड डील को लेकर की चर्चा
