अमरीका की पत्नी और तीन सालों पर हत्या का मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार: विगत सोमवार को ढोलक बस्ती में सालों द्वारा जीजा की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी तीन सालों व मृतक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक अपनी ससुराल में रहकर कबाड़ का काम करता था।
मृतक के पिता मुख्तियार निवासी जैताती कुर्मियं बाराबंकी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अमरिका की पत्नी आशा (पुत्री रज्जन निवासी ढोलक बस्ती हल्द्वानी) बेटे को अपने साथ हल्द्वानी ले आई थी। जिसके बाद अमरिका यहां कबाड़ की फेरी लगाने लगा। आरोप है कि जब भी अमरिका की अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर कहासुनी होती थी तो आशा के भाई संजय, मनोज और देवा उसके बेटे के साथ मारपीट करते थे। इसी तरह बीती 18 मई को भी अमरिका और उसकी पत्नी आशा के बीच किसी बात पर विवाद हो गया।
उस दिन भी आशा के तीनों भाईयों ने अमरिका को जमकर मारा। घायल होने के बाद वह राजपुरा में अपनी मौसी मुरैली के घर चला गया। 19 मई की सुबह मुरैली ने देखा कि अमरिका की तबीयत बहुत ही खराब है। उसे उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
