विधायक निधि से पूरे हुए कार्यों का जल्द होगा लोकार्पण: सुमित 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम, मंडी परिषद और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
विधायक सुमित हृदयेश ने वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में उनकी विधायक निधि से पूरे हुए कार्यों का शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

साथ ही क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, विद्युत एवं जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर चर्चा की। विधायक ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। कहा कि जनसेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।