परिवहन विभाग की वेबसाइट ठप, नहीं हुए लाइसेंस व अन्य कार्य
हल्द्वानी, अमृत विचार: परिवहन विभाग की वेबसाइट के काम नहीं करने के कारण संभागीय परिवहन कार्यालय में वाहनों से संबंधित काम नहीं हो पा रहे हैं। तकनीकी समस्या के कारण शनिवार को विभागीय वेबसाइट और सारथी पोर्टल में काम नहीं हो पाए।
जिससे लाइसेंस बनाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। साथ ही वाहनों से संबंधित अन्य कार्यों को करने में भी विभागीय कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों साइट केंद्रीकृत हैं, जिनका संचालन देहरादून और एनआईसी की ओर से किया जाता है। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से साइट पर दिक्कत आ रही है। बताया कि मुख्यालय स्तर से तकनीकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
