Barabanki Murder : चकमार्ग पर मिली वृद्ध की लाश, झोपड़ी में रहकर धर्म कर्म से जुड़ा था मृतक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

The dead body of an old man was found in Barabanki: धर्म कर्म से जुड़े एक वृद्ध बाबा का शव चकमार्ग पर पड़ा देखा गया। बहराइच का मूल निवासी मृतक गांव में झोपड़ी में रहकर पूजा पाठ करता था। सूचना पाकर एसपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के भाई ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच थाना जरवल के ग्राम परसोहर का रहने वाला 60 वर्षीय नन्हे पुत्र बाबू करीब सात माह से थाना रामनगर के ग्राम सौंधवा निवासी प्रमोद पुत्र बेचेलाल के घर के बाहर झोपड़ी रखकर रह रहा था। वृद्ध इस छप्परनुमा घर में शंकर जी की मूर्ति आदि सामग्री रखकर पूजा पाठ भी करता था। उसका जीवन यापन आसपास के घरों से मांग जांच कर चल रहा था। शनिवार को सेंधवा व मुंशी पुरवा गांव के बीच चक मार्ग पर बाबा का शव पड़ा मिला। उधर से गुजरे ग्रामीणों ने शव देख इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने फोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयसर्गीय ने भी घटनास्थल पर जानकारी जुटाई तथा उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। उधर मृतक के भाई राम अवतार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा अकेले ही रहते थे, उनका विवाह भी नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : नोडल अधिकारी ने विकास योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत

संबंधित समाचार