IPL 2025 GT vs CSK: डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक से चेन्नई को मिली जीत, गुजरात को 83 रनों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

GT vs CSK News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 67वां मैच रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसमें चेन्नई ने दमदार शुरुआत दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसमें चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 34 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी कर 35 गेंदे में अपना अर्धशतक पूरा किया। डेवोन कॉनवे ने छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 52 रन बनाए। हालांकि, लम्बे शॉट लगाने के चलते वह अपना विकेट गवां बैठे। उर्मिल पटेल 37 रन, शिवम दुबे 17 रन और डेवाल्ड ब्रेविस भी 57 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाते हुए गुजरात को 231 रनों का लक्ष्य दिया।फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 83 रनों से हराया दिया है। 

10 ओवर में आधी टीम पवेलियन लौटी

दरअसल, 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर मैदान में उतरे और पारी संभालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन वह भी पांच रन बनाकर अपने विकेट से हाथ धो बैठे। हालांकि दो विकेट गिरने के बाद गुजरात दबाव में आ गई। वहीं फैन्स भी निराश हो गए। फिलहाल, साईं सुदर्शन और शरफेन रदरफोर्ड चेन्नई के गेंदबाजों का सामना करते हुए संभल कर बल्लेबाजी करते रहे। लेकिन शरफेन रदरफोर्ड भी चेन्नई के गेंदबाज अंशुल कंबोज का शिकार हो गए। वह बिना खाते खोले जीरो रन पर आउट हो गए। इसके बाद शाहरुख खान मैदान में उतरे और बेहरीन शॉट लगाकर रन बटोरने की कोशिश करते रहे। हालांकि, वह 15 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए महज 19 रन बनाकर आउट हो गए।

इसी बीच गुजरात को करारा झटका साईं सुदर्शन के आउट होने पर लगा। वह 28 गेंदों में छह चौके लगाते हुए 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके मजह 10 ओवर में गुजरात की आधी टीम पेवलियन लौट गई। इसके बाद राहुल तेवरिया और राशिद खान रन बटोरने की कोशिश में जुट गए। हालांकि, राशिद खान भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। 12 ओवर में गुजरात छह विकेट के नुकसान पर 106 रन तक बा-मुश्किल से पहुंची। राशिद खान के आउट होने पर गेराल्ड कोएटजी राहुल तेवतिया का साथ देने मैदान पर पहुंचे। राहुल तेवतिया भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद साई किशोर बल्लेबाजी करने पहुंचे। इसी बीच अरशद खान भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, गुजरात के हाथ से यह मैच पूरा तरह से फिसल गया। मोहम्मद सिराज और साईं किशोर महज औपचारिक करते हुए बल्लेबाजी करते रहे। 18 ओवर में गुजरात टाइटन्स 147 रनों पर सिमट गई। 

 

यह भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले लिया बल्लेबाजी करने का फैसला

संबंधित समाचार