SGPGI Panthers की शानदार जीत, क्रिकेट टूर्नामेंट किया अपने नाम, आलोक कुमार बने मैन ऑफ द सीरीज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित दूसरे स्वर्गीय शिवपति त्रिपाठी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीपीजीआई पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरियर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। डॉ. संदीप सिंह और डॉ. राहुल के नेतृत्व वाली इस टीम ने टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की।

इस ऐतिहासिक जीत में एसजीपीजीआई के पूर्व छात्र आलोक कुमार उर्फ एबीडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज (एमवीपी) का खिताब अपने नाम किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड बाइक प्रदान की गई। टूर्नामेंट का आयोजन सुनील दत्त त्रिपाठी और श्री प्रणय भनोट द्वारा किया गया था।

2025 (9)

एसजीपीजीआई पैंथर्स की विजेता टीम में विभिन्न संवर्गों के खिलाड़ी शामिल थे। टीम की सूची इस प्रकार है: डॉ. संदीप सिंह (कप्तान), डॉ. राहुल, डॉ. अभिषेक कृष्ण, एसपी यादव, डॉ. शेख राहुल राजा, आलोक कुमार (एबीडी), विनीत शर्मा, प्रशांत सिंह, अमन वर्मा, डॉ. पीयूष, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. सौरव, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह, डॉ. हरीश, संतोष, कमल भट्ट, सुजीव कुमार और अंबुज।

2025 (11)

यह जीत एसजीपीजीआई के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है, क्योंकि लखनऊ में इससे पहले किसी अन्य टीम ने कोई कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं जीता था। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब, आरएमएल, कैरियर क्रिकेट क्लब, जॉर्जियंस (केजीएमयू), एसजीपीजीआई पैंथर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सीजीएसटी और कस्टम 11, टीचर्स 11 अयोध्या, एडब्ल्यूएसपीएल इंजीनियर्स और बिग हिटर्स 11 शामिल थे।

इस जीत ने न केवल एसजीपीजीआई पैंथर्स की खेल भावना को प्रदर्शित किया, बल्कि संस्थान के लिए गौरव का क्षण भी रचा।

यह भी पढ़ेः MS Dhoni: 'अब समय आ गया है जब...', आईपीएल में धोनी के भविष्य पर पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा हड़कंप

संबंधित समाचार