बाराबंकी: रंजिश में छत से फेंका गया युवक, लोहिया में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। छत से फेंके गए युवक ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही थी, घटना के समय वह पहले से चल रहे झगड़े में बीच-बचाव कराने पहुंच गया, यही मौका देख आरोपियों ने उसे छत से फेंक दिया। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कई अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कालोनी स्थित आवास विकास की कांशीराम कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कालोनी की चौथी मंजिल पर मोनू (25) को उसके ही दोस्त छत पर बुलाकर ले गए। यहां पर पहले से ही निहाल, महताब, टेनी, आकिब व अन्य के बीच झगड़ा चल रहा था। इस दौरान मोनू का भाई भी मौजूद था। मोनू ने झगड़ा शांत कराने के लिए बीच-बचाव किया, तभी महताब, निहाल आदि ने मोनू को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। पिता राकेश ने आरोप लगाया कि मोनू के दोस्त महताब, निहाल, टेनी, आकिब आदि ने कहासुनी के बाद उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मोनू को परिजनों ने गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर देख घायल को लखनऊ के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया में इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। पिता राकेश का कहना है कि उनका पुत्र मोनू सोमवार की शाम काम से लौटकर आया था, कुछ ही देर बाद उसके दोस्त उसे बुलाकर छत पर ले गए। उसके बाद छत से नीचे फेंककर भाग निकले। बताया जा रहा है कि मोनू की आरोपियों से रंजिश चल रही थी, यहां पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जाता है, जिसको लेकर मोनू आपत्ति जताता रहा। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिता राकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों महताब व निहाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लालू परिवार में खुशी, तेजस्वी यादव बने पिता, राजद कार्यालय में जश्न का माहौल

संबंधित समाचार