अमरोहा : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, गोकशी की याेजना बना रहे थे

अमरोहा, अमृत विचार। गोकशी की योजना बना रहे हिस्ट्रीशीटर कासिम उर्फ पेप्सी व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश कासिम उर्फ पेप्सी के पैर में गोली लग गई जिसमें वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। बदमाश की गोली से सिपाही हिदायत अली भी घायल हो गए। बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा, कटान के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश व सिपाही को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ की यह घटना सोमवार/मंगलवार रात करीब 2:30 बजे की है। एसपी अमित आनंद के मुताबिक डिडौली कोतवाली प्रभारी हरीशवर्धन सिंह रात को टीम के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मीरपुर गांव के पास बंद पड़े ईंट भट्ठा परिसर में कुछ लोग गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ईंट भट्ठे की घेराबंदी कर ली। एसओजी और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस से घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें हेड कांस्टेबल हिदायत अली के हाथ में गोली लगी और वह घायल हो गए। जबकि कांस्टेबल दीपक कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। तभी, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश कासिम उर्फ पेप्सी निवासी ढकिया चमन है। जबकि उसका साथी मुनव्वर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से तमंचा, दो कारतूस, बाइक व पशु कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए है।

एसपी अमित कुमार आंनद ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ अमरोहा, मुरादाबाद व अन्य जिलों के कई थानों में लूट, चोरी, गैंग्स्टर, गोकशी के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके फरार साथी मुनव्वर पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटरको काफी समय से तलाश रही थी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि डिडौली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी में 18 मई को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच में हिस्ट्रीशीटर कासिम उर्फ पेप्सी का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार की रात भी कासिम उर्फ पेप्सी अपने साथी मुनव्वर के साथ गोकशी करने जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही बदमाश पेप्सी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : तेंदुए ने पालतू कुत्ते का किया शिकार, ग्रामीणों ने दहशत

संबंधित समाचार