PM के पंडाल में जाने वाले लोगों का होगा कोविड टेस्ट, मुंबई से मंगाई गई है कोरोना जांच के लिए दो सौ किट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं 30 मई को सीएसए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री के आसपास और पंडाल में रहने वाले अधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की कोविड जांच कराने का निर्णय लिया है, ताकि प्रधानमंत्री तक कोरोना का संक्रमण न पहुंच सके। इंतजाम के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए दो सौ किट भी मुंबई से मंगा ली हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10 लोग संक्रमित मिले हैं, जिसमें कानपुर का पड़ोसी जिला लखनऊ भी शामिल है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है। लखनऊ में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिलने पर कानपुर के प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी काफी अलर्ट हो गए। क्योंकि 30 मई को शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में अधिकारी अब खुद से भी कोविड के संबंध में एहतियात बरतने लगे हैं, खासकर वे अधिकारी जिन्हें प्रधानमंत्री के आसपास या पंडाल में रहना है। ताकि किसी भी प्रकार प्रधानमंत्री, उनके सुरक्षा कर्मी या उनके नजदीक जाने वाले जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी कोरोना संक्रमित न हों। इसके लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर तैयारी शुरू कर दी है और 200 किट की डिमांड मुंबई भेज दी है, ताकि संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व उनके पास सम्मान प्राप्त करने वाले लोगों की कोविड जांच हो सके। अगर जांच में इनमें से कोई भी पॉजिटिव पाया जाता है तो सुरक्षा के लिहाज से फिर उन्हें प्रधानमंत्री के पास नहीं भेजा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि कोविड जांच के संबंध में दो सौ किट मुंबई से 28 से 29 मई को आ जाएंगी, संक्रमित व्यक्ति को प्रधानमंत्री के पास नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उसे चिन्हित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा रद्द, डिजिटल माध्यम से राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित

संबंधित समाचार