Patna Mega Roadshow : पीएम मोदी का मेगा रोड-शो, हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन
अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पटना में मेगा रोड शो के लिए पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बड़ी सौगात दी हैं। पीएम ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया हैं। यह टर्मिनल 1200 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया गया है। पीएम मोदी उद्घाटन के बाद बीजेपी दफ्तर तक के लिए रोडशो कर रहे है जिसके लिए खास तरह की तैयारियां की गई थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच विशेष थीम वाला स्टेज बनाया गया है। जिसमें ओपरेशन सिंदूर और ब्रम्ह्मोस मिसाइल की झलक दिखाई गई है।
पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन
शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा हवाई अड्डे पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी। पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया यात्री टर्मिनल भवन 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जबकि बिहटा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर असैन्य परिसर (सिविल एन्क्लेव) का विकास 1,410 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य की उपस्थिति में इन परियोजनाओं का अनावरण किया। मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंचे।
बता दें कि इस रोडशो में दूर-दूर से लोग पहुंचे है। भारी भीड़ के बीच पीएम मोदी एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते बीजेपी दफ्तर जाएंगे। पटना शहर आज 'भारत माता की जय' और 'मोदी- मोदी' के नारों से गुज रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा इसीलिए भी बहुत खास है क्योंकि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार से ही आंतकवाद के खिलाफ प्रचंड प्रहार का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि आंतकवादियो को मिट्टी में मिला देंगे।
ये भी पढ़े : तृणमूल कांग्रेस ने किया पलटवार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे पर पूछे पांच सवाल
