तनाव नहीं तय रणनीति से कोविड का मुकाबला

तनाव नहीं तय रणनीति से कोविड का मुकाबला

हल्द्वानी, अमृत विचार: गढ़वाल में मिल रहे कोविड के मामलों के बाद कुमाऊं में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। राहत की बात है कि अभी तक कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन कोविड के पिछले अनुभवों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कोविड की जांचों को भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था कर दी गई है। 

सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और एसटीएच में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इन मरीजों में जो मरीज संदिग्ध हैं उनकी कोविड जांच भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली है कि अभी फिलहाल दो से पांच मरीजों की कोविड जांच को प्रतिदिन किया जा रहा है। यह जांच एसटीएच में हो रही है। अभी तक कोई भी मरीज कोविड से संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल पर्यटकों की कोविड जांच नहीं की जा रही है। हालांकि लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि वह कोविड नियमों का पालन करें। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कह दिया गया है। अगर कहीं भी संदिग्ध मरीज आता है तो उसकी कोविड जांच की जा रही है।

एसटीएच में बनाएंगे आइसोलेशन वार्ड
हल्द्वानी। एसटीएच में 42 बेड का पिडियाट्रिक केयर यूनिट है। इस वार्ड को कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। अगर कोविड मरीज आता है तो उसे यहीं भर्ती किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के अनुसार नए नए पिडियाट्रिक वार्ड में 20 बेड में कोविड के संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस बार हमारे पास ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पिडियाट्रिक वार्ड में भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पीपीई किट हैं।

जरूरत से ज्यादा हैं नर्सेज
हल्द्वानी। एसटीएच में फिलहाल क्षमता से ज्यादा नर्सेज हैं। करीब 35 नर्सेज ऐसी हैं जिनको स्वामी राम कैंसर संस्थान में नियुक्ति मिली है लेकिन अभी वहां काम नहीं होने की वजह से स्वामी राम कैंसर संस्थान ने इन्हें एसटीएच में ज्वाइनिंग कराने का आग्रह किया है। हालांकि शासन से एसटीएच को भी कई नियमित नर्सेज मिली हैं। इस समय जरूरत से ज्यादा नर्सेज उपलब्ध हैं।