‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को विशेष तिरंगा रैली के रूप में मनाया जाएगा, बोले खेल मंत्री- भारतीय सशस्त्र बलों को भी करेंगे सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मांडविया इस रविवार को देशव्यापी कार्यक्रम ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 25वें संस्करण तिरंगा रैली का नेतृत्व करेंगे जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पहलवान सरिता मोर, पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम और बॉलीवुड अभिनेता शारवरी रैली के दिल्ली चरण में मांडविया के साथ शामिल होंगे। रैली को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 

राष्ट्रीय राजधानी में 1,200 से अधिक साइकिल चालकों के इस तिरंगा रैली में भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही देश भर में 2000 से अधिक स्थानों पर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। ओडिशा में राज्य के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति तिरंगा रैली के भुवनेश्वर संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ेः GT के स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने क्वालीफायर-2 से बाहर होने पर कहा- काउंटी क्रिकेट से मिला आत्मविश्वास, टेस्ट मैच के लिए बेसिक्स पर फोकस

संबंधित समाचार