शाहजहांपुर : प्रेमिका, भाई, पिता के उकसाने पर युवक ने ट्रेन के आगे की थी आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

युवक का एक युवती से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, आरोप आत्महत्या के लिए उकसाया गया था, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चिनौर गांव के निवासी निखिल राठौर की ट्रेन से कटकर मौत के मामले में उसकी प्रेमिका, पिता और भाई के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। मृतक का गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी। निखिल ने कहा था कि अभी शादी नहीं करेंगे। आरोप है कि प्रेमिका, उसके भाई और पिता ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। इसलिए उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोक्षधाम के निकट शुक्रवार की शाम आठ बजे एक युवक ने डाउन लाइन की ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया था। पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकालकर परिवार वालों को मिलाया था। राजेश राठौर परिवार वालों के साथ मोक्षधाम रेलवे फाटक पर पहुंचे। उन्होंने बेटे के रूप में 24 वर्षीय निखिल राठौर के रूप में शव की शिनाख्त की। परिवार वालों ने बताया कि निखिल का गांव में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों में प्रेम-प्रसंग करीब दो साल से चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रेमिका उसके दरवाजे पर आ गयी थी और परिवार वालों ने भगा दिया था। प्रेमिका शादी करने का दबाव बना रही थी। बताते है कि उसकी प्रेमिका ने शुक्रवार को फोन किया कि उसे अपने साथ लेकर चलो। उसने प्रेमिका से कहा कि अभी शादी नहीं करेंगे। आरोप है कि प्रेमिका, उसके पिता और भाई ने निखिल को फोन करके किया आत्महत्या कर लो वरना झूठे मुकदमे फंसा देगे। परिवार वालों का आरोप है कि आत्महत्या के लिए निखिल को उकसाया और शाम को ट्रेन के आगे आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि युवती, उसके पिता और भाई के खिलाफ आत्महत्या उकसाने की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

मां से बोला भगवान के पास जा रहा हूं
निखिल राठौर ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को फोन मिलाया था कि कहा था कि मां भगवान के पास जा रहा हूं। उसकी मां यह सुनकर घबरा गयी और पूछा कि कहा हो। मां को मोबाइल पर ट्रेन की आवाज सुनाई दे रही थी। परिवार वाले घबरा गए। परिवार वालों ने फोन मिलाया तो स्विच ऑफ हो गया। कुछ देर बाद निखिल के मरने की सूचना मिलती है। परिवार वाले मोके पर आए तो उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया। परिवार वालों का आरोप गांव की एक लड़की उसे काफी परेशान कर रही थी और जबरन शादी का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करना चाहती थी। एमएससी करके बीटीसी की तैयारी कर रहा था। शव पहुंचते ही परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : पुलिस पर हमले में एक दोषी को आठ वर्ष का कारावास

संबंधित समाचार