Rinku-Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया की शादी तय, इस दिन होगी सगाई
जौनपुर, अमृच विचारः जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई समारोह 8 जून को लखनऊ में आयोजित होगा। उनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के साथ होगी। वाराणसी के होटल ताज में 18 नवंबर 2025 को होगी। इस समारोह में क्रिकेट जगत से लेकर फिल्मी हस्तियां और उद्योगपति शामिल होंगे।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की शादी प्रिया सरोज के साथ तय हुई है। इसकी पुष्टि प्रिया के पिता और केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की थी।
.png)
सगाई और शादी की तारीख तय
तूफानी सरोज ने बताया कि अलीगढ़ में रिंकू के परिवार से मुलाकात के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए सहमत हुए। IPL के बाद शादी की योजना बनाई गई थी, और अब सगाई और शादी की तारीख तय हो चुकी हैं। सपा विधायक के करीबियों के अनुसार, शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी।
.png)
प्रिया सरोज: पेशे से अधिवक्ता
शादी में देशभर के प्रमुख राजनेता, क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और समाजसेवी शामिल होंगे। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति और स्नेह से तय हुआ है। प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और उन्होंने एक-दूसरे को समझने के लिए समय लिया। अब वे नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। प्रिया पेशे से अधिवक्ता हैं।
.png)
कैसे हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात?
तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता, जो एक क्रिकेटर हैं, के जरिए रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और परिजनों की सहमति से शादी का फैसला लिया। दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई।
.png)
रिंकू सिंह: साधारण परिवार से क्रिकेट स्टार तक
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरण का काम करते थे। रिंकू ने भी शुरुआत में अपने पिता की मदद की और गरीबी से जूझते हुए क्रिकेट में अपनी जगह बनाई।
2023 में शानदार प्रदर्शन
रिंकू ने डीपीएस के मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान उन पर गया और उनका आईपीएल सफर शुरू हुआ। 2023 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया।
.png)
केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया
रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 और एकदिवसीय टीम में जगह बनाई। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। उनकी संपत्ति अब करोड़ों में है।
.png)
2017 से 2024 तक का सफर
2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने रिंकू को 10 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 2024 में उनकी कुल संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये थी, जिसमें पिछले साल काफी वृद्धि हुई।
सालाना कमाई 60-80 लाख
वर्तमान में रिंकू की सालाना कमाई 60 से 80 लाख रुपये के बीच बताई जाती है, और उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ेः IPL 2025 में इन खिलाड़ियों का भौकाल, जमकर जड़े छक्के, तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव
