राजस्थान: गेमिंग ऐप में 5 लाख रुपये हारने के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या

राजस्थान: गेमिंग ऐप में 5 लाख रुपये हारने के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में कथित रूप से ऑनलाइन जुए में करीब पांच लाख रुपये हार जाने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संग आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि सोमवार सुबह जिले के खेड़ा रामपुर गांव में दीपक राठौर और उसकी पत्नी राजेश राठौर घर में फांसी से लटके पाये गये। 

पुलिस का कहना है कि बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने रविवार रात स्थानीय बाजार से नायलॉन की रस्सी खरीदी और खाना खाने के बाद फांसी लगा ली। पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि सोमवार सुबह जब दीपक के पिता ने दीपक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला और फिर दरवाजा तोड़ने पर दोनों अंदर फांसी पर लटके मिले।

 पुलिस ने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दीपक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, हाल में ऑनलाइन जुआ खेलते हुए वह करीब पांच लाख रुपये गंवा बैठा था और उदास था। परिवार के सदस्यों के मुताबिक कुछ दिन पहले दीपक ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन से फोन पर बात की थी और उसे अपनी परेशानी बताई थी तथा कहा था कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। 

तब उसकी पत्नी की बड़ी बहन ने उसे कोई भी अतिवादी कदम न उठाने की सलाह दी थी और मदद का आश्वासन दिया था। इस बीच पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कथित आत्महत्या की वजह को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिये गये हैं।  

ताजा समाचार

दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’, दुनियाभर से हो रही मोटी कमाई
लखीमपुर खीरी: लौखनिया और रामनगर लहबड़ी में तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत
भारत में लगातार बढ़ रही हाइड्रोजन की मांग, सालाना तीन प्रतिशत का हो रहा इजाफा, जानें क्या होगा 2032 का हाल 
रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर