शादी में जाने से रोका, महिला ने जहर खा लिया

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : घर में मामूली कहासुनी के बाद एक महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  

मुखानी थाना क्षेत्र के बेल बसानी में रहने वाली मीना (35) यहां परिवार के साथ रहती है। 14 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और 9 साल का एक बेटा भी है। पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को परिवार में एक शादी का निमंत्रण आया था। मीना भी इस शादी में जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने इस पर एतराज जताया। जिसके बाद घर में कहासुनी हुई और इससे नाराज होकर मीना अपने कमरे में चली गई और जहर खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों को जानकारी हुई।

जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजन डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया प्राथमिक जांच में पारिवार विवाद की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत के कारणों की असल वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।