बाराबंकी में घड़ियाल का हमला : एक व्यक्ति जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Crocodile attack in Barabanki : बाराबंकी के देवा वन रेंज क्षेत्र में शारदा नहर पर बने पोखन्नी पुल के समीप एक घड़ियाल दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार को नहर किनारे से जा रहे इम्तियाज अहमद पुत्र मुन्ना पर घड़ियाल ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

वन विभाग सक्रिय

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। देवा के वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति की देखभाल के लिए वन विभाग की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अनहोनी को टालने के उद्देश्य से क्षेत्र में वनकर्मियों की नियमित गश्त सुनिश्चित की गई है।

घड़ियाल को रेस्क्यू करने के प्रयास

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संबंधित घड़ियाल को मानव बस्ती से दूर हटाने और उसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। वन विभाग की विशेष टीम मौके पर तैनात है और पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है।

ग्रामीणों से अपील

विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और शारदा नहर के आसपास अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की वन्यजीव संबंधी गतिविधि दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। वन विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सुरक्षा के इंतजाम

वन विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की गई है। वन विभाग की टीम घड़ियाल को रेस्क्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए कूलर लगाए गए

संबंधित समाचार