रामपुर: बीटेक के फाइनल ईयर के छात्र की सड़क हादसे में मौत
रामपुर, अमृत विचार। बुलेट से नैनीताल जा रहे बीटेक के फाइनल ईयर के छात्र को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दो उसके अन्य साथी घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मथुरा के मयूर विहार निवासी 23 वर्षीय पीयूष कुमार बीएचयू में बीटेक का फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ बुलेट से नैनीताल जाने के लिए निकले थे। एक बुलेट पर पीयूष और उसके दो दोस्त सवार थे, जबकि एक अन्य बाइक पर और दोस्त थे। दोपहर के समय फैजुल्लानगर के पास ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों लोग घायल होकर वहीं पर गिर गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग आ गए। उसके बाद तीनों को अस्पताल लेकर भागे। पीयूष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। जहां उसके दोस्तों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।वह अपने दादा के साथ रह रहा था।
