गौलापार में राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी

 गौलापार में राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक बार फिर फुटबॉल का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके लिए फुटबॉल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कराने की कवायद शुरू कर दी है। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो जून आखिरी या जुलाई पहले सप्ताह में ये आयोजन हो सकता है। नेशनल गेम्स की सफलता के बाद गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रस्तावित इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन की कवायद की जा रही है। इसके लिए एसोसिएशन के सदस्यों ने मैदान का बीते दिनों जायजा भी ले लिया है। अभी प्रतियोगिता कब होगी। इसके लिए तिथि का फाइनल नहीं किया गया है।